13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5वीं सीनियर हॉकी चैंपियनशिप का सिमडेगा में 27 अगस्त से आयोजन, खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल

सिमडेगा में राज्य स्तरीय पांचवीं सीनियर महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. 27 से 29 अगस्त तक चलने वाले इस चैंपियनशिप को लेकर शुक्रवार को हॉकी खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ. इस मौके पर इंटरनेशनल खिलाड़ी सलीमा टेटे और संगीता कुमारी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

Jharkhand News: राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) सह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर 27 से 29 अगस्त, 2022 तक हॉकी झारखंड की ओर से सिमडेगा में पांचवीं राज्य स्तरीय सीनियर महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में जिला के महिला एवं पुरुष हॉकी टीमें भी भाग लेगी. इसके लिए शुक्रवार का चयन ट्रायल किया गया. इस मौके पर इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और संगीता कुमारी ने चयनित हॉकी खिलाड़ियों को कई टिप्स भी दिए.

चयनित हॉकी खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन

सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में हॉकी खिलाड़ियों का ट्रायल हुआ. पुरुष वर्ग में 171 और महिला वर्ग में 89 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों के बीच लगातार 9 घंटे मैच कराने के बाद जिला टीम का गठन किया गया. इन चयनित खिलाड़ियों को एक सप्ताह तक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा.

सलीमा और संगीता ने दिए टिप्स

इस मौके पर इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और संगीता कुमारी भी पहुंची. दोनों खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लेने आये खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया. साथ ही हॉकी खिलाड़ियों को कई टिप्स भी दिये. कहा कि कड़ी मेहनत और खुद पर विश्वास आपको सफलता के शिखर तक पहुंचा सकता है. इस कारण कड़ी मेहनत करें. आप सफल होंगे, तो देश और राज्य का नाम रोशन होगा.

Also Read: Jharkhand News: ट्रेनिंग देने की मांग पर 24 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं सिमडेगा के नव चयनित होमगार्ड जवान

खिलाड़ियों के ट्रायल में इनकी रही अहम भूमिका

इस ट्रायल में चयनकर्ता के रूप में हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, सुनील तिर्की, पंख्रासियुस टोप्पो, बसंत बा, करिश्मा परवार थी. वहीं, ट्रायल को सफल बनाने में मुख्य रूप से हॉकी सिमडेगा के कोषाध्यक्ष कमलेश मांझी, वेद प्रकाश भोक्ता, प्रतिमा तिर्की, बलबीर प्रसाद, बिनोद कुल्लू, सोनू ठाकुर, मुन्ना ग्वाला, रामप्रसाद सिंह, विजय तिर्की, अजंती कुमारी, ललिता कुमारी एवं अन्य सदस्यों के अलावा केरसई प्रखंड के पूर्व जीप सदस्य संजय समीर सिंधिया की प्रमुख भूमिका रही.

रिपोर्ट : रविकांत साहू, सिमडेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel