बानो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगाया गया. जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, प्रमुख सुधीर डांग, बीडीओ सह सीओ नइमुद्दीन अंसारी, स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार, मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक, बीआरसी बीपीओ विकास शरण और आयुष चिकित्सक डॉ जावेद आलम ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया. मेले में 587 मरीजों की जांच कर दवा दी गयी. डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में बीपी, शुगर, टीबी, मलेरिया, टायफाइड, सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, आंखों की जांच समेत अन्य बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. जांच के दौरान जो मरीज गंभीर बीमारी से ग्रस्त पाये गये, उन्हें चिन्हित कर बेहतर इलाज की समुचित व्यवस्था की जायेगी. स्वास्थ्य शिविर में 10 फाइलेरिया पीड़ित मरीजों को लिंफोडेमिया किट और 10 बुजुर्गों के बीच स्टिक वितरण किया गया. शिविर में आयुष विभाग, होमिपैथिक विभाग, दंत चिकित्सा विभाग समेत अन्य विभागों के कैंप लगाये गये थे. इसके अलावा शिविर में आयुष्मान कार्ड,आभा कार्ड तथा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी. स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में बानो स्वास्थ्य विभाग के दीलिप कुमार, आशीष कुमार, दुति उरांव, पंचम, हिमांशु, संजय ओहदार, एएनएम अंजना उरांव, नीता, सुधा रानी, मुक्ता किंडो, निर्मला गुड़िया, सीएचओ रंभा सिंह, मेबल बा, अंजना सुरीन, गोविंद साहू, लैब टेक्नीशियन नागेंद्र, उमेश किसलय, एमपीडब्ल्यू संजय शेखर, गणेश, पॉल मिंज, फार्मासिस्ट सुबोधन पाइक, संजय ओहदार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

