सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पीडीएस डीलरों के बीच 4 जी ई-पॉश मशीन का वितरण किया गया. इस अवसर पर मशीन की कार्यप्रणाली, उपयोगिता व तकनीकी विशेषताओं के संबंध में जानकारी दी गयी. इसके बाद विजन टेक दल द्वारा सिमडेगा जिले के पांच प्रखंडों सिमडेगा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र, पाकरटांड़, ठेठईटांगर, बोलबा तथा बांसजोर के सभी डीलरों के बीच 4जी ई-पॉश मशीनों का वितरण किया गया. वितरण के साथ-साथ डीलरों को मशीन के संचालन, लाभुक सत्यापन, लेन-देन प्रक्रिया व तकनीकी समस्याओं के समाधान से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, ताकि भविष्य में खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो. उपायुक्त कंचन सिंह ने डीलरों ई-पॉश मशीन सौंपते हुए कहा कि 4जी ई-पॉश मशीन का नियमित व सही उपयोग सुनिश्चित करें. उन्होंने डीलरों को लाभुकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाये रखते हुए ससमय खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण करने का निर्देश दिया. साथ ही विशेष अभियान चला कर शत-प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाइसी पूरा कराने पर बल दिया गया. उपायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि जिन लाभुकों के राशन कार्ड में अभी तक आधार सीडिंग नहीं हुई है, उनके लिए समय-सारिणी निर्धारित कर आधार सीडिंग की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करें. इसके अतिरिक्त आयोग्य राशन कार्डधारियों की पहचान कर उनकी छंटनी करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक समेत जिले के सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

