17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक की हत्या की कड़ी निंदा

शोक सभा का आयोजनफोटो फाइल:4एसआइएम:3-मौन धारन करते चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मीसिमडेगा. गुमला सदर अस्पताल में कार्यरत आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी के अपहरण के बाद हत्या कर दिये जाने की घटना की सिमडेगा के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने कड़ी निंदा की है. उनकी हत्या को लेकर सदर अस्पताल परिसर में शोक सभा का भी आयोजन […]

शोक सभा का आयोजनफोटो फाइल:4एसआइएम:3-मौन धारन करते चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मीसिमडेगा. गुमला सदर अस्पताल में कार्यरत आरसीएच पदाधिकारी डॉ आरबी चौधरी के अपहरण के बाद हत्या कर दिये जाने की घटना की सिमडेगा के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने कड़ी निंदा की है. उनकी हत्या को लेकर सदर अस्पताल परिसर में शोक सभा का भी आयोजन किया गया. शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. साथ ही शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. शोक सभा में उपस्थित डॉ आनंद खाखा ने कहा कि डॉ चौधरी एक चिकित्सक के साथ एक अच्छे इनसान भी थे. उनकी हत्या की जितनी भी निंदा की जाये, कम है. कहा कि दोषी लोगों की गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी दी जानी चाहिए. डॉ बीएन पोद्दार ने कहा कि चिकित्सकों की इस प्रकार की हत्या किया जाना, दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं करती है तो राज्य के निर्देश पर आंदोलन भी किया जा सकता है. शोक सभा में डॉ ओलंपिया केरकेट्टा, डॉ सुषमा प्रभा टोप्पो, डॉ किशोर कुल्लू, डॉ सागर तिर्की के अलावा अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.बंद रहा ओपीडीगुमला के चिकित्सक डॉ आरबी चौधरी के अपहरण के विरोध में आइएमए व जेएचएएसए के आह्वान पर सोमवार को ओपीडी को बंद रखा गया. हालांकि आकस्मिक सेवा एवं पोस्टमार्टम को बंद से मुक्त रखा गया था. ओपीडी बंद रहने से रोगियों को बिना इलाज कराये ही लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें