24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

34 बच्चों ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण किया

34 बच्चों ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण किया

ठेठईटांगर. कुसुमबेड़ा पारिश में 34 बच्चों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण किया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित पल्ली पुरोहित फादर मरियानुस ने कहा कि पहला परम प्रसाद ग्रहण करने के साथ मनुष्य ईश्वर के नजदीक हो जाता है. बच्चों को ईश्वर पर विश्वास करते हुए प्रेम, आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से रहने की जरूरत है. फादर ने कहा कि आज बच्चों को अपने भविष्य को लेकर विशेष रूप से चिंतन करने की जरूरत है. उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजनों अपने से बड़े व छोटों को मान-सम्मान देने की बात कही. मौके पर अनुष्ठान को संपन्न कराने में फादर मेडरड तिर्की, फादर प्रदीप सोरेंग, सिस्टर सरिता, अनिल सोरेंग, अमित केरकेट्टा, सुशीला सोरेंग, विक्टोर बरला ने सहयोग किया. परम प्रसाद ग्रहण कराने के बाद बच्चों का स्वागत फूल माला पहना कर व उपहार देकर किया गया.

चोरी की गयी शिवलिंग को वापस रखा

जलडेगा. थाना क्षेत्र के कोनमेरला सरदारटोली स्थित महामना मालवीय उवि के समीप अर्द्धनिर्मित शिव मंदिर से अज्ञात लोगों ने शिवलिंग की चोरी पिछले दिनों कर ली थी. एक सप्ताह बाद उक्त स्थान पर ही शिवलिंग को वापस रख दिया गया. इससे ग्रामीणों में हर्ष है. ग्रामीणों ने कहा कि चोरों को भगवान ने सद्बुद्धि दे दी. परिणाम स्वरूप शनिवार की में शिवलिंग को स्थापित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel