24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:::7::: बालक-बालिका हॉकी टीम रांची रवाना

फोटो फाइल:2एसआइएम:8-टीम में शामिल खिलाड़ी.सिमडेगा. रांची के एस्ट्रोटर्फ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालीय बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जिले की अंडर 14 आयु वर्ग की टीम रविवार को रवाना हुई. टीम शामिल खिलाडि़यों को जिला हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी, वीणा केरकेट्टा, सिसिलया तिर्की आदि ने शुभकामना के साथ टीम […]

फोटो फाइल:2एसआइएम:8-टीम में शामिल खिलाड़ी.सिमडेगा. रांची के एस्ट्रोटर्फ मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालीय बालक-बालिका हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जिले की अंडर 14 आयु वर्ग की टीम रविवार को रवाना हुई. टीम शामिल खिलाडि़यों को जिला हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी, वीणा केरकेट्टा, सिसिलया तिर्की आदि ने शुभकामना के साथ टीम में शामिल खिलाडि़यों को विदा किया. बालिका वर्ग की टीम में मनीषा टेटे, काजल बाड़ा, रेश्मा किड़ो, अंजना बेक, अचिता केरकेट्टा, पिंकी तिग्गा, निक्की कुल्लू, सोनी नरगिस खातून, बेरोनिका एक्का, रेश्मा सोरेंग, शिल्पा बाड़ा, महिमा टेटे, आभा एक्का, मनीषा टेटे, हेमा केरकेट्टा, बालक वर्ग में अलबर्ट मिंज, रोशन डंुगडंुग, सुरेश महतो, रोहित लकड़ा, पिंगल एक्का, डेनिश कुल्लू, सलीम डंुगडंुग, अंकित केरकेट्टा, मनोरंजन मिंज, निशांत सोरेंग, अनुराग बाघवार, अजय मिंज, प्रीतम टोप्पो, रोबिन बड़ाइक, बसंत टेटे शामिल हैं. कोच के रूप में प्रतिमा बरवा, रोज रजनी मिंज एवं मैनेजर के रूप में मरियानुस एक्का टीम के साथ गये हैं. इधर एसएस बालिका हॉकी सेंटर की टीम भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये रांची गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें