16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान की खरीदारी के लिए 16 लैंपस का चयन

धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों में धान खरीद व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व किसानों को समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान जिला अंतर्गत कुल 16 लैंपसों व एक राइस मिल का सर्वसम्मति से चयन किया गया. निर्णय लिया गया कि पूर्व में पंजीकृत किसानों के साथ-साथ नये किसान भी अपना पंजीकरण करा कर निर्धारित लैंपस में सरकार द्वारा तय एमएसपी पर धान की बिक्री कर सकते हैं. उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह सभी निबंधित किसानों के बीच धान अधिप्राप्ति से जुड़ी संपूर्ण जानकारी समय पर उपलब्ध करायें, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उपायुक्त ने धान खरीद की सभी तैयारियां को समय से पूरी कर लेने की बात कही. लैंपस में धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी व सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

चयनित लैंपस : चयनित 16 लैंपसों में अरानी लैंपस, टैसेरा लैंपस, पाकरटांड़ लैंपस, क्रूसकेला लैंपस, रैंसिया लैंपस, सिमहातु लैंपस, गेनमेर लैंपस, टिनगिना लैंपस, परबा लैंपस, कुरडेग लैंपस, चड़रीमुंडा लैंपस, डुमरडीह लैंपस, पीड़ियापोछ लैंपस, जोराम लैंपस, मेरोमडेगा लैंपस व पाइकपारा लैंपस शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel