जलडेगा. प्रखंड के आरसी चर्च गांगुटोली में प्रथम परम प्रसाद ग्रहण समारोह हुआ. पल्ली पुरोहित फादर जेवियर सोरेंग ने मिस्सा पूजा के साथ सभी धर्मविधि कराये. मौके पर 150 बच्चे-बच्चियों को प्रथम परम प्रसाद ग्रहण कराया गया. इस दौरान विभिन्न मंडलियों द्वारा सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. संस्कार ग्रहण किए बच्चों को पुरोहितों व विश्वासियों ने माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर काफी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी मौजूद थे.
46 बच्चों ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण किया
बानो. आरसी कैथोलिक चर्च साहूबेड़ा में प्रथम परम प्रसाद ग्रहण समारोह हुआ. मौके पर पर विशेष मिस्सा अनुष्ठान कार्यक्रम हुआ. फादर विमल जोजो ने धर्मविधि अनुष्ठान संपन्न कराये. संस्कार समारोह में 46 बच्चे-बच्चियों ने प्रथम परम प्रसाद संस्कार ग्रहण किया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे विभिन्न मंडलियों की महिलाओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. परम प्रसाद ग्रहण करने वाले बच्चों का स्वागत अभिभावकों ने माला पहना कर और बुके देकर किया. मौके पर दोमनिक किडो, मरसेल भेंगरा, कामिल डांग, अलविसिया भेंगरा, प्रचारक विजय कंडुलना, मुखिया सुसाना जड़िया आदि उपस्थित थे.पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी
सिमडेगा. ट्रांसफाॅर्मर खराब होने से शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी. कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली ट्रांसफाॅर्मर का मरम्मत कार्य चल रहा है. ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत के बाद सुचारू रूप से जलापूर्ति की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है