जलडेगा : राजकीय कृत मवि सावनाजारा के पारा शिक्षक व जिला पारा शिक्षक संघ के महासचिव फिरनाथ बड़ाइक एक शिक्षक होने के साथ-साथ एक सफल किसान भी हैं. उन्होंने बीकॉम एवं बीएड की डिग्री प्राप्त करने के साथ डीपीइ प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है. वह बखूबी दोनों कार्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक कर रहे हैं.
वह प्रतिदिन विद्यालय जाने से पूर्व अपने खेतों में काम करते हैं. विद्यालय से छुट्टी होने के बाद पुन: खेतों में काम करने पहुंच जाते हैं. वर्तमान में वह अपने खेत में आलू, प्याज, मूली, टमाटर, मिर्च,पालक, लौकी, करेला सहित कई प्रकार की सब्जियों की खेती कर रहे हैं. उनकी मेहनत से फसल लहलहा रही हैं. उनसे से प्रेरणा लेकर अन्य किसान भी खेती में विशेष रूचि लेने लगे हैं. पारा शिक्षक फिरनाथ बड़ाइक ने कहा कि खेती करने में आनंद आता है.
खेती से अतिरिक्त आमदनी मिल जाती है. खेती से हुई आमदनी से बच्चों की पढ़ाई में मदद मिल जाती है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि समय का सदुपयोग करते हुए कृषि कार्य में विशेष ध्यान दें. कृषि कार्य से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.