बानो : प्रखंड के कुलादुरूम मध्य विद्यालय की आठवीं कक्षा के चार छात्र आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने से वंचित रह गये. मामले की जानकारी होने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इसहाक अंसारी ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दी है.
श्री अंसारी ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार मंगल की लापरवाही के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. उक्त बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पाया था. परीक्षा से वंचित होने वाले विद्यार्थियों में जेम्स लुगुन अभिषेक लोंगा, आरती कुमारी व जसुमति कुमारी शामिल हैं.