।। रविकांत साहू ।।
पुलिस के इस कदम से एक और जहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र की लड़कियां हॉकी के गुर सीख कर अपने भविष्य को संवारने में लगी हैं. वहीं दूसरी ओर इस अभियान से जिले में ट्रैफिक की समस्या को भी रोकने में मदद मिल रही है.
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्ट्रोटर्फ में बालिका हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन सामुदायिक पुलिसिंग के तहत किया गया है. टूर्नामेंट में जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से कुल 20 टीमें भाग ले रही है. टूर्नामेंट में हर उम्र की लड़कियां भाग लेकर हॉकी के गुर सीख रही है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के गरीब लड़कियों को पुलिस द्वारा खेल के लिए आवश्यक सामग्रियों का भी वितरण किया जा रहा है. बेहतर खेलने वाली लड़कियों को जिला के हलावे राज्य स्तर पर भी खेलने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है. टूर्नामेंट में भाग ले रही लड़कियों का उत्साह देखने को मिल रहा है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र की जो लड़कियां कभी जिला मुख्यालय नहीं आई थी. वे आज पुलिस की अगुवाई में स्ट्रोटर्फ में हॉकी खेल रही है. हॉकी खेल रही लड़कियों में भी खेल के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला.
एसपी संजीव कुमार ने कहा कि हॉकी टूर्नामेंट के माध्यम से एक ओर जिले में नक्सलवाद एवं उग्रवादियों पर पुलिस को सफलता मिली है वहीं दूसरी ओर ट्रैफिकिंग की समस्या का समाधान भी धीरे-धीरे हो रहा है. अभियान एसपी निर्मल गोप ने कहा कि 20 टीमें टूर्नामेंट में भागल ले रही है. अधिकांश लड़कियां नक्सल प्रभावित क्षेत्र से है.हॉकी खेल के माध्यम से पुलिस और ग्रामीण एक दूसरे के करीब आये हैं. इससे क्षेत्र में उग्रवाद पर काबू पाने में पुलिस को सहायता मिल रही है.

