सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जिला समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष किशोर डांग ने की. कहा गया कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव लड़ेगा. सात जुलाई तक संगठन का विस्तार कर 20 जुलाई तक केंद्रीय समिति को इसकी जानकारी देने की बात कही गयी. वहीं जिले की सभी 94 पंचायत में भी समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर जिला सचिव शफीक खान, महिला मोर्चा जिला सचिव शांता रोजालिया कंडुलना, बुद्धिजीवी मंच जिला सचिव मो इरशाद, बानो प्रखंड अध्यक्ष जीवन मासी सुरीन, जलडेगा प्रखंड अध्यक्ष सिलानन्द सुरीन, जिला उपाध्याय नारायण मांझी, पालकोट प्रखंड अध्यक्ष अनूप लकड़ा, पाकरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष शीतल लकड़ा, ओलिवर डांग, रियाज अहमद व गुड्डू कंडुलना आदि उपस्थित थे.