सिमडेगा : अलबर्ट एक्का स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी महिला समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पार्टी जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने की. बैठक में महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री सह खूंटी लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सुंदरी तिर्की मुख्य रूप से उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण देश त्राहिमाम है.
गरीबों व दलितों को अधिकार नहीं मिल पा रहा है. देश के अंदर अस्थिरता पैदा हो गयी है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी ही एक विकल्प है. लोग कांग्रेस पार्टी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम होगी. महिलाएं संगठन की रीढ़ होती हैं. महिलाएं सामने आयेंगी, तभी हम लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं. जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक महिला संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत है.
बैठक में करूणा लुगून, विसिता तिर्की, विमला केरकेट्टा, प्रियंका बिलुंग, असरिता बाड़ा, योन्हाती किंडो, विमला जायसवाल, राहिल कुल्लू, ग्लोरिया केरकेट्टा, किस्मती तिर्की, मरियाना डुंगडुंग, मटिल्डा कुल्लू, सरस्वती देवी, तेरेसा कुल्लू, मंगरी देवी, करमेला कुल्लू, जहुरा प्रधान,प्रेम दास व जे एक्का के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.