शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को 25 फरवरी को दफना दिया था
Advertisement
दफनाये शव को निकाल परिजनों को सौंपा
शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को 25 फरवरी को दफना दिया था सिमडेगा : बीते 10 फरवरी को ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के मेरोमडेगा गिरजा टोली नदी डीपा पुलिया के निकट से एक युवती का शव बरामद किया गया था. युवती की हत्या गला रेत कर की गयी थी. शव की शिनाख्त नहीं होने […]
सिमडेगा : बीते 10 फरवरी को ठेठइटांगर थाना क्षेत्र के मेरोमडेगा गिरजा टोली नदी डीपा पुलिया के निकट से एक युवती का शव बरामद किया गया था. युवती की हत्या गला रेत कर की गयी थी. शव की शिनाख्त नहीं होने से लगभग 15 दिनों तक शव को सदर अस्पताल के शव गृह में रखने के बाद पुलिस ने 25 फरवरी को शव को दफना दिया था.
27 फरवरी को कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का की अगुवाई में कुटमाछार सोगसोया निवासी प्रसन्न तिग्गा व उसके पति रूपेश तिग्गा उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर बताया कि उक्त शव उसकी पुत्री की है, जिसका नाम मनीषा तिग्गा है. माता पिता ने दफनाये गये शव को बाहर निकाल कर उन्हें सौंपने की गुहार लगायी.
माता-पिता की मांग पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दफनाये शव को खोद कर बाहर निकाला गया तथा शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में ठेठइटांगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार, कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का, प्रखंड अध्यक्ष असरिता बाड़ा, मृत युवती के पिता रूपेश तिग्गा, माता प्रसन्न तिग्गा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement