कोलेबिरा : कोलेबिरा नवाटोली बगीचा में आदिवासी लोहरा समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता सामू लोहरा ने की. बैठक में 24 फरवरी को वार्षिक सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन की सफलता के लिए पंचायत स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में नवाटोली पंचायत समिति का भी गठन किया गया.
इसके अध्यक्ष सुरेश लोहरा, सचिव सुरेंद्र लोहरा, उपाध्यक्ष दशरथ लोहरा एवं कोषाध्यक्ष तपेश्वर लोहरा चुने गये. बैठक में समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष डॉ महेंद्र भगत ने कहा कि समाज के लोग जो किसी कारण दूसरे धर्म में चले गये हैं वे लोहरा समाज के आदि धर्म सरना में वापस आयें.