11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा में बोले पूर्व CM हेमंत सोरेन, भाजपा के लोग मानव तस्करी में लिप्त हैं

रविकांत साहू@सिमडेगा जनविरोधी भाजपा सरकार को 2019 के चुनाव में उखाड़ फेंकना है. झारखंड को बचाना है. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन बानो स्थित जयपाल सिंह मैदान में झामुमो द्वारा आयोजित संघर्ष यात्रा के तहत विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. […]

रविकांत साहू@सिमडेगा

जनविरोधी भाजपा सरकार को 2019 के चुनाव में उखाड़ फेंकना है. झारखंड को बचाना है. उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संघर्ष यात्रा के दूसरे दिन बानो स्थित जयपाल सिंह मैदान में झामुमो द्वारा आयोजित संघर्ष यात्रा के तहत विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संघर्ष यात्रा के यहां युवा, महिला, किसानों के लिए है. संघर्ष यात्रा देश के कोने-कोने पर जा रहा है.

उन्‍होंने कहा कि झामुमो ही एक ऐसी पार्टी जो हमेशा यहां के आदिवासी व मूलवासी के लिए संघर्ष करती रही है. जिसका लाभ भी मिला है. झारखंड अलग राज्य बनने से यहां के लोगों को लगा था कि सुंदर झारखंड व सुदृढ़ झारखंड मिलेगा. लेकिन इसके विपरित झारखंड की सत्ता दूसरे लोगों के हाथों में चली गयी. बाहरी लोगों को लाभ मिल रहा है. जिसके कारण झारखंड के मूलवासी व आदिवासी पिछड़े हैं.

रघुवर सरकार के आने के बाद क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ी है. सरकार मानव तस्करी को रोकने में विफल रही है. भाजपा के लोग ही मानव तस्करी में लिफ्त है. गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा सहित खूंटी जिले में महिलाओं की तस्करी पर काफी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने वालों को गोली मरवा देती है. सरकार रसोईया, पारा शिक्षक व अनुबंधकर्मियों को वेतन भुगतान एक साल से लंबित है. लेकिन सरकार शराब दुकान खुलवाकर शराब बेचने वाले को 25 हजार मानदेय दे रही है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि हाथ में राशन कार्ड रहते हुए भी लोग भूख से मर रहे हैं. सरकार के गलत नीति को कारण लोगों की जान जा रही है. अस्पताल में दवा के अभाव में गरीब मरीज मर रहे हैं. पेट में अनाज नहीं है और सरकार शौचालय बनवा रही है. डोभा से बच्चे व जानवर मर रहे हैं. लोगों को डोबा से कोई लाभ नहीं मिल रहा है. सरकार ने साढ़े सत्तर हजार एकड़ जमीन को डोबा खोद कर बरबाद कर दिया गया.

विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस के ईशारे पर चल रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए झामुमो का साथ दें. 2019 में पूंजीपति सरकार को हटाकर झामुमो की सरकार बनानी है. रघुवर सरकार उद्योगपतियों को न्‍यौता देकर उद्योग लगाया जा रहा है. यहां के आदिवासी व मूलवासी को विस्थापित करने के लिए बाध्य किया जा रहा है.

उन्‍होंने कहा कि गोड्डा में अंडानी ग्रुप ने उद्योग लगाया लेकिन वहां के आदिवासी व मूलवासी को मुआवजा व नौकरी नहीं दिया. संघर्ष यात्रा परिवर्तन रैली के साथ एक आंदोलन है. इस बार जनता सहयोग करें राज्य में झामुमो की सरकार बनेगी. विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस के ईशारे पर चल रही है.

इससे पूर्व संघर्ष यात्रा का स्वागत सोदे घाट, पाडो, बांकी व लचरागढ़ में किया गया. पांच सौ कार्यकर्ता मोटरसाईकिल से हेमंत सोरेन की अगुवाई करते हुए बानो जयपाल सिंह मैदान तक लाये. जहां हेमंत सोरेन ने जयपाल सिंह स्‍मारक पर मल्यार्पण किया. इसके बाद सभा का आयोजन किया गया.

सभा का संचालन जुबैर खान व सुधीर लुगून ने किया. सभा को ओलिवर लकड़ा, पूर्व विधायक बंसत लोंगा, डोविड़ भंजर के अलावे अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित बडिंग, मो तनु, दीपक होरो, जीवन मसीह होरो, अनिल लुगून, मो साबिर, अमुस कडुंलना, मो मुमताज, मो खुशीद के अलावा अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel