18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की समीक्षा बैठक में एसपी संजीव कुमार ने , पूजा को लेकर विशेष चौकसी बरतें

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालकहाय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा बैठक एसपी संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. उपस्थित सभी थाना प्रभारियों ने पिछले एक माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने एवं फरार वारंटियों को शीघ्र […]

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालकहाय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा बैठक एसपी संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिछले माह घटी घटनाओं की समीक्षा की गयी. उपस्थित सभी थाना प्रभारियों ने पिछले एक माह का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने एवं फरार वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश एसपी ने सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों को दिया.
एसपी ने कहा कि दशहरा पर्व को लेकर विशेष चौकसी बरतें. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें तथा गड़बड़ी करनेवालों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि दशहरा का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो यह सुनिश्चित करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि पूजा पंडाल के आसपास विशेष नजर बनायें रखें.
उक्त स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करें. बैठक में एसडीपीओ अमित कुमार सिंह, डीएसपी नौशाद आलम,पुलिस इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर आलोक कुमार के अलावा सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी उपस्थित थे.
सम्मानित हुए पुलिस पदाधिकारी
बैठक के दौरान कई पुलिस पदाधिकारियों को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया. उक्त पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में डीएसपी नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद सिंह,एसआइ रवि शंकर, एसआइ लक्ष्मण राम,एसआइ अशरफी पासवान, एसआइ सत्येंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें