सिमडेगा : झारखंड सरकार के धर्मांतरण कानून के विरोध में ईसाई समुदाय के लोगो ने विशाल जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व आदिवासी सेंगल अभियान के बैनर के तले किया गया. जुलूस अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकाली गयी. जुलूस अलबर्ट एक्का स्टेडियम से निकल कर मुख्य पथों से गुजरते हुए पुनः अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंची. यहां पर आम सभा किया गया.
झारखंड : धर्मांतरण बिल के खिलाफ ईसाई समुदाय ने निकाला जुलूस pic.twitter.com/iVw1vS7XXh
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) August 16, 2017
आम सभा मे झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया. जुलूस में काफी संख्या में शामिल महिला पुरुष हाथों में तख्ती लिए थे जिसमें रघुवर सरकार गद्दी छोड़ो, धर्म की आजादी छीनने नहीं देंगे सहित अन्य नारे भी लिखी हुई थी. जुलूस का नेतृत्व पूर्व विधायक नियेल तिर्की, थियोडोर कीड़ो के अलावा निल जस्टिन बेक, रीतेश कीड़ो व अन्य कर रहे थे.