खरसावां.
सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को धन और वैभव की देवी मां लक्ष्मी की पूजा धूमधाम से होगी. लक्ष्मी पूजा के लिए पंडाल और प्रतिमा निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. इस वर्ष पंडालों और प्रतिमाओं को भव्य रूप दिया गया है. महालक्ष्मी पूजा का आयोजन तीन दिनों तक चलेगा. खरसावां के दितसाही, बेहरासाही, कृष्णापुर, खेलारीसाही समेत कई जगहों पर खास विधि-विधान और भव्यता के साथ पूजा होती है. पूजा के बाद 7 अक्तूबर को भंडारे का आयोजन कर भक्तों के बीच प्रसाद बांटा जायेगा. विभिन्न पूजा स्थलों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की जायेगी. खास बात है कि पूजा स्थल पर धान की बाली भी रखी जायेगी, जिसे पूजा के दूसरे दिन पुनः खेतों में लगाया जायेगा.मां लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
इस वर्ष अश्विनी पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ सोमवार, 6 अक्तूबर को दिन के 12:24 बजे से शुरू होकर मंगलवार, 7 अक्तूबर को 9:18 बजे तक रहेगा. शरद पूर्णिमा का पर्व सोमवार को मनाया जायेगा. शुभ कार्यों के लिए शाम 6:15 बजे से 6:58 बजे तक और मध्य रात्रि उपरांत 1:06 बजे से 4:07 बजे तक, जबकि सर्वोत्तम मुहूर्त रात्रि 10:03 बजे से 11:32 बजे तक निर्धारित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

