21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : एकल नारी अभियान की महिलाओं ने थाना में जवानों को बांधी राखी

एकल नारी अभियान के आचार्यों ने शुक्रवार को रक्षाबंधन मनाया.

सरायकेला.

एकल नारी अभियान के आचार्यों ने शुक्रवार को रक्षाबंधन मनाया. महिलाओं ने सरायकेला थाना के पुलिसकर्मियों को राखी बांध कर सुरक्षा का वचन लिया. अभियान की महिलाएं जिलाध्यक्ष गणेश गागराई के नेतृत्व में सरायकेला थाना पहुंचीं और थाना प्रभारी विनय कुमार की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा. पहले महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की आरती उतारी और उनके माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी. पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया. मौके पर कमला महतो, प्रमिला महतो, खुशबू नायक, रीता नायक, यशोदा नायक, सीमारानी महतो, संगीता महतो आदि उपस्थित थे.

छात्राओं ने बनायीं आकर्षक राखियां

खरसावां.

उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में शुक्रवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा चार से 10 तक के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने बेहतरीन राखी बनाने वाले विद्यार्थी संजना कुमारी, श्वेता महतो, अनीश कुमार, लखीमनी, माही महतो, सोनाली साहू, पूनम नायक, ज्योति महाली, संगीता प्रमाणिक, पूर्णिमा साहू, लक्ष्मी महतो, शांति हेंब्रम, मेहक बेहरा, पूनम महतो, अनीता महतो, राधा गोप, सुष्मिता सोय, खुशी कुमारी साहू, नमिता प्रमाणिक, दीपाली प्रमाणिक, रायमुनि दिग्गी, सुमी प्रमाणिक, संगीता प्रमाणिक, पार्वती महतो, रीना गोप, वसुंधरा गोप की सराहना की. प्रधानाध्यापक ने हस्तकला के क्षेत्र में मिलने वाले अवसरों के बारे में भी बताया. विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकलना है. मौके पर शिक्षक तुषार कांति महतो, मनोज पांडे, प्रदीप कुमार महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, स्वागता सिंह, छंदा रानी माजि, लक्ष्मण कुमार साहु, संध्या प्रधान, नील मोहन महतो, मौसमी दास, लवली कुमारी, पूनम प्रमाणिक, आइसीटी इंस्ट्रक्टर युधिष्ठिर पान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel