खरसावां
. खरसावां के सिमला में जेएसएलपीएस की ओर से संचालित सिमला आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा हुई. वार्षिक आमसभा का उद्घाटन प्रमुख मनेंद्र जामुदा, सिमला मुखिया विशुलाल माझी, बुरुडीह मुखिया रइबारी माझी, ग्राम प्रधान प्रवीर सिंहदेव आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक सशक्तीकरण पर जोर दिया. साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर सशक्त बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में जेएसएलपीएस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की. ग्राम प्रधान प्रवीर सिंहदेव ने कहा कि गांव की महिलाएं सशक्त होंगी, तो समाज व राज्य आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि एसएचजी की महिलाएं गांव के विकास में बड़ी भूमिका निभा सकती है. आज के दौर में मातृ स्वरूपा महिलाएं हर क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं. वार्षिक आमसभा के दौरान विगत एक वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. सिमला आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति से बड़ी संख्या में महिलाएं जुड़ी हैं. इस समिति के जरिये सैकड़ों महिलाओं को स्वरोजगार जोड़ा गया है. मौके पर समिति के अध्यक्ष सीनी हेंब्रम, सचिव नममी महतो, कोषाध्यक्ष संगीता महतो समेत समितियों से जुड़ी महिलाएं मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

