10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : संस्कृति और इतिहास से रूबरू होंगे आदिवासी बच्चे

पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आये 20 लड़के और लड़कियों का दल हैदराबाद (तेलंगाना) भ्रमण के लिए रवाना किया गया.

चाईबासा.

सीआरपीएफ 197 बटालियन और मेरा युवा भारत, चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम 2025-26 के तहत रविवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आये 20 लड़के और लड़कियों का दल हैदराबाद (तेलंगाना) भ्रमण के लिए रवाना किया गया. इस दल में टोंटो, चाईबासा और बंदगांव प्रखंडों के गरीब ग्रामीण आदिवासी बच्चे शामिल हैं. सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट सुरेश कुमार ने बताया कि इन बच्चों को वहां के पर्यटन, ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर स्थानीय परंपरा और संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से भेजा गया है.

उन्होंने जानकारी दी कि 10 लड़के और 10 लड़कियों का यह दल कार्यक्रम में भाग ले रहा है. प्रस्थान से पूर्व इन प्रतिभागियों के सम्मान में सीआरपीएफ 197 और 174 बटालियन तथा मेरा युवा भारत चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में बटालियन मुख्यालय में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को जूते, मौजे, टी-शर्ट, टोपी, ट्रैक सूट, थर्मल इनर वियर और यात्रा खर्च के लिए नकद राशि वितरित की गयी. भ्रमण पूरा कर सभी प्रतिभागी 18 नवंबर को वापसी के लिए प्रस्थान करेंगे. इस अवसर पर बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी अरविंद कुमार ठाकुर, प्रमेंद्र नारायण, उपकमांडेंट शंभू कुमार विश्वास, मेरा युवा भारत चाईबासा के पदाधिकारी अभिषेक आनंद, गिरिजा रत्नाकर, सुनील जे़राइ सहित बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel