25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

seraikela kharsawan news: युवाओं ने श्रद्धा से किया भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को नमन

खरसावां में शहादत दिवस पर गूंजे क्रांतिकारियों के जयकारे

Audio Book

ऑडियो सुनें

खरसावां.

खरसावां के युवाओं ने शहीद दिवस पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, शहीद राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी आलोक दास ने कहा कि भारत के इतिहास में 23 मार्च का दिन भुलाया नहीं जा सकता. इस दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के तीन महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. कई बार क्रांतिकारियों को जेल जाना पड़ा, अंग्रेजों की प्रताड़ना सहनी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अंततः अंग्रेजों को देश से खदेड़कर ही दम लिया. इन्हीं क्रांतिकारियों में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का नाम गर्व के साथ लिया जाता है.

शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज

शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. वे युवाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा हैं. अंग्रेजी अदालत ने तीनों को फांसी की सजा सुनाई थी.24 मार्च 1931 को फांसी दी जानी थी, लेकिन अंग्रेजी हुकूमत को डर था कि उन्हें फांसी देने पर देशवासी आक्रोशित हो जाएंगे. इसी कारण निर्धारित तिथि से एक रात पहले, 23 मार्च 1931 को गुपचुप तरीके से उन्हें फांसी दे दी गई. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए. आलोक दास ने देश के युवाओं को इन क्रांतिकारियों की जीवनगाथा से देशप्रेम की प्रेरणा लेने की बात कही.कार्यक्रम में वकील बारीक, पप्पू साहू, लक्ष्मण महतो, राजकुमार स्वांई, प्रकाश महतो, महेश्वर महतो, राजीव साव आदि उपस्थित थे.

शहादत दिवस पर चांडिल में निकली प्रभातफेरी

चांडिल बालक मवि के सामने से रविवार को एआइडीएसओ ने भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी चांडिल चौक बाजार होते हुए मठिया रोड प्लस टू स्कूल से आगे चलकर पुनः मध्य विद्यालय चांडिल( बालक) के सामने पहुंचा और सभा में तब्दील हो गयी. इसके बाद एआइडीएसओ के राज्य सचिव मंडलीय सदस्य सोनी सेनगुप्ता ने माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए. मौके पर प्रभात महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक, सीमा टुडू, समीर कुमार महतो, प्याली, पूजा, अनीता, मोहित प्रमाणिक, सौरभ प्रमाणिक, पूर्णिमा प्रमाणिक, संदीप प्रमाणिक, ललित प्रमाणिक,रोहित प्रमाणिक, अभिषेक प्रमाणिक, ऋषभ प्रमाणिक, आरव यादव, साथी गोराई, हर्षिता, खुशबू महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel