बड़ाबांबो. खरसावां की जोरडीहा पंचायत के गोंडामारा-सामुरसाई में प्रखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गयी. शिविर का उद्घाटन मुखिया सोनामुनी पूर्ति व पूर्व मुखिया मांगीलाल पूर्ति ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुखिया सोनामुनी पूर्ति ने कहा कि आयुष, विशेषकर आयुर्वेदिक चिकित्सा भारत की परंपरा का हिस्सा है. इसके माध्यम से बिना किसी दुष्प्रभाव के गंभीर से गंभीर रोगों का भी उपचार संभव है. उन्होंने ग्रामीणों से ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का लाभ लेने की अपील की. शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को आयुष पद्धति (आयुर्वेद, होमियोपैथी आदि) से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना और बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. इस शिविर में 216 मरीजों की जांच की गयी व निःशुल्क दवाएं दी गयी. मुख्य रूप से ऑस्टियो आर्थराइटिस समेत जोड़ों के दर्द, घुटनों के दर्द, मांसपेशियों के दर्द और पैरों की सूजन से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया. मौके पर डॉ. दीपक महतो, डॉ. प्रीति कुमारी, सहिया शोभा नायक, कमला नायक, लक्ष्मी बांकिरा, जीत कुमारी प्रधान, सविता महतो, योग शिक्षक राकेश महतो, कमोदिका प्रधान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

