खरसावां.
खरसावां के बुढ़ीतोपा में शुक्रवार को अशोका इंटरनेशनल स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन कर महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया गया. आयोजन का मुख्य आकर्षण मेहंदी प्रतियोगिता, चिकित्सा जांच और पौधरोपण कार्यक्रम था. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सत्यनारायण प्रधान, प्राचार्य सारिका कुमारी व अभिभावकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. छात्र-छात्राओं की माताओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता हुई. इसमें प्रथम मुस्कान परवीन व नासरीन परवीन, द्वितीय अनुजा नंदा व छाया नंदा तथा तृतीय डी गीता व रीना मछुआ को सम्मानित किया गया.हर क्षेत्र में बेहतर उपलब्धि हासिल कर रहीं महिलाएं
प्रधानअशोका फाउंडेशन के निदेशक सत्यनारायण प्रधान ने महिला सक्तीकरण की अवधारणा को रेखांकित किया. कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं. महिलाओं के प्रति सम्मान भाव रखने पर बल दिया. विद्यालय से नीलम बाउरी, ग्रेस बारला, तनुश्री विश्वकर्मा और सरिता तिरिया ने अभिभावकों से संवाद किया. साथ ही अभिभावकों की निःशुल्क चिकित्सा जांच खरसावां सीएचसी की एएनएम सरस्वती गोप और कल्पना पूर्ति ने की. इसके बाद अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर जिशान अली समेत विद्यालय परिवार के कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

