खरसावां.
खरसावां के काली मंदिर सामुदायिक भवन में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत खरसावां विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन हुआ. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद भारत ने एक नयी दिशा में कदम बढ़ाया है. आज भारत न केवल अपनी सीमाओं के भीतर, बल्कि दुनिया के मंच पर भी नेतृत्वकारी भूमिका निभा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, शिक्षा और तकनीक आदि क्षेत्र में नयी ऊंचाइयां हासिल की है. मेक इन इंडिया के जरिये हर क्षेत्र में उत्पादन बढ़ा है. उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश की अर्थ व्यवस्था ओर अधिक मजबूत होगी. सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के विकसित व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने का शपथ. मौके पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप सदस्य जिंगी हेंब्रम, सावित्री बानरा, रमेश हांसदा, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो, रामनाथ महतो, प्रदीप सिंहदेव, बॉबी सिंह, राकेश सिंह, राकेश मिश्रा, दुलाल स्वासी, विश्वजीत प्रधान, संजय सरदार, बबलू सोय, मंगल सिंह मुंडा, सुदामा हाइबुरु, नयन नायक आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

