11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : गांधी जी के आदर्शों को अपनाएं विद्यार्थी : डॉ देइ

सरायकेला के महिला महाविद्यालय में सोमवार को इतिहास विभाग की ओर से ‘गांधी जी की जीवनी एवं उनके विचार’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

सरायकेला.

सरायकेला के महिला महाविद्यालय में सोमवार को इतिहास विभाग की ओर से ‘गांधी जी की जीवनी एवं उनके विचार’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. स्पार्कलीन देइ समेत सभी शिक्षकों ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ स्पार्कलीन देइ ने गांधीजी के सत्य, अहिंसा और ग्राम स्वराज्य के विचारों पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि आज जब दुनिया में हिंसा, अशांति और असहिष्णुता बढ़ रही है, ऐसे समय में गांधीजी के विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गये हैं. उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे गांधी जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज में शांति व सद्भाव का संदेश फैलाएं. गांधीजी के विचारों को आत्मसात करके अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. उन्होंने गांव को मजबूत बनाने के लिए गांधी जी द्वार की गयी ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना को साकार करने पर भी बल दिया.

गांधी जी ने देश को सत्य, संयम और सेवा की राह दिखायी : हेमा सुजाता

इतिहास विभाग की शिक्षिका हेमा सुजाता लकड़ा ने गांधीजी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और सामाजिक सुधार कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि गांधी जी ने देश को सत्य, संयम और सेवा की राह दिखायी. संगोष्ठी का संचालन विभाग के शिक्षक डॉ. चंद्रशेखर राय ने किया. इस अवसर पर संगीता सरदार, अर्चना सोरेन, रितिका कुम्हार, प्रीति गुड़मा, आशा परिहारी एवं लक्ष्मी हेंब्रम ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के शिक्षक मनोज महतो, राजनीतिक विज्ञान विभाग की शिक्षिका चंपा पॉल, भूगोल विभाग की शिक्षिका प्रेमा उरांव व हिन्दी विभाग की शिक्षिका डॉ. श्वेतालता सहित कई छात्राएं उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel