18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : वीएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम में मनाया रक्षाबंधन

सीनी के वीएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सरायकेला स्थित वृद्धा आश्रम के वरिष्ठ नागरिकों के साथ रक्षा बंधन का उत्सव मनाया.

खरसावां.

सीनी के वीएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सरायकेला स्थित वृद्धा आश्रम के वरिष्ठ नागरिकों के साथ रक्षा बंधन का उत्सव मनाया. छात्राओं ने वृद्धों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा व तिलक लगाकर आरती की. विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिकों में खाद्य सामग्री, मिठाई, वस्त्र, साड़ियां, फल व अन्य आवश्यक वस्तुएं भेंट की. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम देखकर बुजुर्ग भावुक हो उठे. विद्यालय की प्रधानाचार्या सुजाता महापात्र और कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. साथ ही विद्यालय परिसर में नर्सरी से कक्षा 7 तक के बच्चों ने कक्षावार रक्षा बंधन महोत्सव मनाया.

शिशु मंदिर की बहनों ने थाना प्रभारी को बांधी राखी

खरसावां.

शिशु मंदिर की बहनों ने शुक्रवार को रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया. बहनों ने खरसावां थाना पहुंच कर थाना प्रभारी गौरव कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मियों के कलाई पर राखी बांधी. थाना प्रभारी ने बहनों को उपहार स्वरूप नारी सुरक्षा का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि स्कूल आते- जाते या समाज में किसी भी महिला को परेशानी होने पर तुरंत 112 नंबर पर कॉल करें या थाने से संपर्क करें. उन्होंने रक्षा बंधन के पवित्र रिश्ते में आपसी प्रेम और विश्वास बनाए रखने की बात कही. कार्यक्रम में थाना के सब इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार, महेंद्र यादव, सौरव मुर्मू, ठाकुर हेंब्रम, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता मंडल और शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel