राजनगर.
राजनगर के टियासारा गांव में आगिल अहला मार्शल माडवा क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल में शंभू एफसी ने अंडर-16 टीम को हराकर चैंपियन बना. मुख्य अतिथि गणेश महाली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हेमंत सोरेन सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. कार्यक्रम के समापन पर विजेता शंभु एफसी, उपविजेता अंडर-16 टीम, तृतीय स्थान जाहेरगढ़ एफसी तथा चतुर्थ स्थान मुर्मू एंड मुर्मू टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, सर्वश्रेष्ठ स्कोरर और सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि, झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश महाली, बिशु हेम्ब्रम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेम्ब्रम, उपाध्यक्ष भक्तू मार्डी, मुखिया लखिन्द्र बेसरा, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी काहार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

