सरायकेला.
सरायकेला-खरसावां में मौसमी बीमारियों का प्रकोप जारी है. सदर अस्पताल सरायकेला में प्रतिदिन दर्जनों मरीज उपचार कराने के लिए ओपीडी पहुंच रहे हैं. अधिकतर मरीजों में बरसाती बीमारियों के लक्षण पाये जा रहे हैं, जिमसें मलेरिया, टायफायड, वायरल फीवर शामिल हैं. हल्के लक्षणों वाले मरीजों को ओपीडी से दवा देकर घर भेज दिया जाता है. वहीं, गंभीर लक्षणों वाले मरीजों को अस्पताल के इनडोर में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. आंकड़ों के अनुसार, ओपीडी में प्रतिदिन 280-300 मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें 15% मरीज मौसमी बीमारियों से ग्रसित हैं.एक सप्ताह में 125 मरीज सदर में भर्ती
अगस्त के प्रथम सप्ताह में गंभीर लक्षणों वाले 125 मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. सबसे अधिक वायरल फीवर के मरीज भर्ती हैं. वायरल फीवर के 30 मरीज, उल्टी के 9, लूज मोशन के 8, मलेरिया के 16, कमजोरी के 7, पेट दर्द के 11 न टायफायड के 2 मरीज भर्ती हैं. इनके अतिरिक्त इनडोर में भर्ती मरीजों में भी मौसमी बीमारियों के लक्षण पाये गये हैं. इधर, अस्पताल के 60 बेड वाले जनरल वार्ड में मात्र 5 बेड खाली हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

