राजनगर. राजनगर प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत के डांडु गांव में बीते शुक्रवार की शाम को अचानक कच्चे मकान की दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत हो गयी थी. वहीं आठ लोग घायल हो गये थे. घटना के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने रविवार को पीड़ित संतोष लोहार को 75 हजार रुपये की सहायता राशि दी. यह राशि झामुमो केन्द्रीय सदस्य बिशु हेम्ब्रम व ग्रामीणों की उपस्थिति में दिया गया. बीडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष को सहायता राशि प्रदान की. इसके अलावा प्रक्रिया के तहत और भी सहायता राशि प्रदान की जायेगी. इधर, झामुमो युवा जिलाध्यक्ष भुगलू उर्फ डब्बा सोरेन ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने कहा मैंने उपायुक्त से बात कर मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

