13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : निर्मल दा ने हक के लिए लड़ना सिखाया

राजनगर प्रखंड के कुनाबेड़ा गांव के निर्मल महतो चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

राजनगर.

राजनगर प्रखंड के कुनाबेड़ा गांव के निर्मल महतो चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि निर्मल महतो ने अपनी जान की परवाह किये बिना राज्य की पहचान और सम्मान के लिए संघर्ष किया. उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. झारखंड आंदोलनकारी अनिल कुमार महतो ने कहा कि निर्मल महतो ने सिखाया कि अपने हक और सम्मान के लिए लड़ाई कैसे लड़ी जाती है. मौके पर सिमल सोरेन, बबलू सोरेन, हीरालाल सतपथी, योगेश्वर महतो, मोतीलाल महतो, राजकपूर प्रधान, हरे कृष्ण प्रधान, गुरु प्रसाद महतो, जयराम मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डोबो में निर्मल दा की मूर्ति का हुआ अनावरण

चांडिल.

चांडिल प्रखंड के डोबो गांव में शुक्रवार को निर्मल महतो के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमा का अनावरण अनूप कुमार महतो ने किया. अनूप महतो ने कहा कि उक्त स्थल को 25 दिसंबर 2020 में शहीद निर्मल महतो चौक के नाम पर स्थापित किया गया था. आज सैकड़ों ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. अनूप महतो ने सरकार से मांग की कि जल्द निर्मल दा की हत्या की जांच हो. मौके पर शंकर सिंह, शिवराम महतो, केशव प्रमाणिक, राकेश महतो, अजय महतो, छोटू राम महतो, मिथुन महतो, अमित महतो, रोहित महतो, माधव प्रमाणिक, पुचु सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel