14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : स्टूडियो क्लास से पढ़ेंगे सरकारी स्कूल के बच्चे

प्रोफेशनल के साथ जिले के अनुभवी शिक्षक संभालेंगे व्यवस्था

जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां के डीसी नीतिश कुमार सिंह की पहल पर सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए स्टूडियो क्लास रूम का मॉडल जल्द शुरू किया जायेगा. जिला मुख्यालय से स्टूडियो क्लास रूम का संचालन प्राइवेट पार्टी करेगी, जिसका चयन टेंडर से होगा, इसकी प्रक्रिया शुरू की गयी. नये प्रोजेक्ट को जिला प्रशासन ने मंजूरी दे दी है. इसमें प्रोफेशनल के अलावा जिले के अनुभवी शिक्षक व्यवस्था संभालेंगे. उम्मीद है कि अगले दो-तीन माह में यह शुरू हो सकेगा.

कैसा होगा स्टूडियो क्लास रूम

जिला मुख्यालय में एक ऐसा कमरा जिसका इस्तेमाल स्टूडियो व क्लासरूम दोनों के रूप में होगा. इसमें शिक्षा, रचनात्मक कला का प्रदर्शन हो सकेगा. अत्याधुनिक सुविधा से लैश उक्त स्टूडियो में प्रकाश और ध्वनि की अच्छी व्यवस्था होगी. एक सेंटर से ऑन लाइन जुड़ने वाले बच्चे स्कूल व दूसरे किसी भी जगह से आसानी से जुड़कर अध्ययन कर सकेंगे. इसमें संगीत वाद्ययंत्र, कला सामग्री या डिजिटल मीडिया उपकरण को शामिल किया जायेगा. इसमें बैठक, भोजन कक्ष और शयनकक्ष के रूप में इस्तेमाल होगा. स्टूडियो क्लासरूम सेटअप और लाइटिंग पर विशेष फोकस है.

गरीब बच्चों को मेडिकल व इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करायेगा प्रशासन

सरायकेला-खरसावां जिले के गरीब बच्चों को प्रशासन मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षा की करायेगा. इसके लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय गम्हरिया और कस्तूरबा गांधी विद्यालय चांडिल का चयन किया है. पहले चरण में जिले के 120 बच्चों की तैयारी करायी जायेगी. नये डीसी नीतिश कुमार सिंह के पहल पर गरीब बच्चों के चयन का दायरा 20 से बढ़ाकर 120 किया जायेगा. उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए प्रोफेशनल टीम को लगाया जायेगा. टीम का चयन टेंडर के माध्यम से किया जायेगा.

– जिले में जल्द सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए जिला मुख्यालय के समीप या चयनित जगह में स्टूडियो क्लास रूम का संचालन शुरू किया जायेगा. इससे एक समय में अधिक से अधिक बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दिया जा सकेगा.

नितिश कुमार सिंह, डीसी, सरायकेला-खरसावां

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel