खरसावां/बड़ाबांबो.
खरसावां विधायक दशरथ गागराई के पैतृक गांव लोसोदिकी में मां मनसा की पूजा विधि-विधान से संपन्न हुई. इस धार्मिक अनुष्ठान में विधायक की पत्नी बासंती गागराई, भाई डॉ. विजय गागराई, मुखिया सीनी गागराई सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. पूजा के दौरान वर्षों से चली आ रही रस्मों का भी पालन किया गया. मंदिर परिसर में आयोजित नियामाड़ा में भक्तों ने उपवास और व्रत रखकर ढोलक और नगाड़ों की थाप पर अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी हठ भक्ति प्रदर्शित की. इस अनुष्ठान में महिलाएं, बुजुर्ग, और कई माताएं अपने बच्चों को गोद में लेकर भी शामिल हुईं. श्रद्धालु बताते हैं कि मन और आत्मा की शांति के लिए शरीर को कष्ट देना उन्हें सुकून देता है. हठ भक्त मां मनसा की महिमा के रूप में इस भक्ति को मानते हैं. वे बताते हैं कि अब तक आग पर चलने के बावजूद किसी को गंभीर चोट या बीमारी नहीं हुई. इस भक्ति को देखने हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे जो इस धार्मिक अनुष्ठान का गवाह बने.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

