8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : खूंटी में शराब दुकान पर एमआरपी से अधिक वसूली, ग्राहकों का हंगामा

ग्रामीण बोले- शराब दुकान से बढ़ा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

चौका. चौका चौका थाना क्षेत्र के खूंटी गांव स्थित अनुज्ञप्तिधारी शराब दुकान में शराब की निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली को लेकर बुधवार देर रात ग्राहकों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्राहकों का आरोप है कि हर बोतल पर 50 से 100 रुपये तक अधिक वसूला जा रहा है. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे उत्पाद विभाग के निरीक्षक अखिलेश कुमार से जब लोगों ने जवाब मांगा, तो वे बिना कुछ कहे मौके से निकल गये. वहीं, उत्पाद निरीक्षक अखिलेश कुमार ने कहा कि 1 सितंबर से शराब का नया मूल्य दर लागू हुआ है. फिलहाल जो स्टॉक बचा है, वह पुरानी रेटिंग का है. दो-चार दिन में नयी बोतलें उपलब्ध होंगी, तब स्थिति सामान्य हो जायेगी.

स्थानीय लोगों की बढ़ रही परेशानी

इस घटना से खूंटी गांव की ऊपरी बस्ती के ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. उनका कहना है कि दुकान खुलने के बाद से गांव में शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगा है. शाम ढलते ही शराबी हंगामा करते हैं. अश्लील बातें करते हैं, जिससे आसपास के घरों के लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शराबी खेत, सड़क किनारे, पालना डैम के नहर मार्ग और खुले मैदानों में शराब पीते हैं, और वहीं बोतलें फोड़कर छोड़ देते हैं, जिससे बच्चों और राहगीरों के पैर कटने का खतरा बना रहता है.

मुखिया ने जताया विरोध, ग्रामसभा की मंजूरी नहीं

चौका पंचायत के मुखिया कुनाराम बास्के ने कहा कि शराब दुकान चौका के नाम पर है, लेकिन इसे खूंटी पंचायत क्षेत्र में बिना ग्रामसभा की स्वीकृति के खोला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel