खरसावां/बड़ाबांबो.
खरसावां प्रखंड की कृष्णापुर पंचायत के डांगलटांड़ में लक्ष्मी पूजा पर पाइका स्पोर्टिंग क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 32 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मैच बुधवार को मिस्टी एफसी व अलीबाबा एफसी के बीच खेला गया. इसमें मिस्टी एफसी की टीम 3 गोल से विजेता बनी. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रेमेंद्र मिश्रा, खरसावां के सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुंभकार व कुचाई सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा शामिल हुए. अतिथियों ने विजेता टीम मिस्टी एफसी को एक लाख व उपविजेता अलीबाबा एफसी को 60 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया. वहीं, तीसरे श्री एफसी व चौथे तहलका सिंह को 20-20 हजार रुपये मिले. मौके पर प्रेमेन्द्र मिश्रा ने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है. इससे किसी को निराश होने की आवश्यकता नहीं है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर फागु मुंडा, कन्हैया लाल सामड, सौरभ तांती, रामचंद्र लोहार, शंकर लोहदा, रोहित महतो, जगबंधु महतो, राजाराम महतो, योगेश्वर महतो, अमरदीप महतो, आनंद महतो, अमित महतो, चंद्रशेखर महतो, शिवा कुदादा, खगेश्वर महतो, बलराम महतो समेत कमेटी के सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

