22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : बैंक मित्र से तीन लाख रुपये लूट मामले में पांच गिरफ्तार

ईचागढ़ के बासाहातू के पास बैंक मित्र फाल्गुनी गोप से 29 सितंबर को तीन लाख रुपये की लूट के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चांडिल.

ईचागढ़ के बासाहातू के पास बैंक मित्र फाल्गुनी गोप से 29 सितंबर को तीन लाख रुपये की लूट के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अमित कुमार महतो (हुनडीह, ईचागढ़), कमलेश महतो (रुगड़ी टोला, उलीडीह), ज्योतिलाल महतो (डूंगरीडीह, चौका थाना), राजेश नामता (चांडिल डैम कॉलोनी) और संजय दास (आदरडीह, नीमडीह) जेल भेज दिया. चांडिल एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेसवार्ता में बताया कि बैंक ऑफ इंडिया चौका शाखा से फाल्गुनी गोप घर लौट रहे थे. बासाहातू के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और उसके सहयोगी दुर्गा उरांव के सिर पर वार करके तीन लाख रुपये लूट लिये.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से देसी पिस्तौल, चार गोली, 8 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और लगभग 11,900 रुपये नकद बरामद किये गये. आरोपियों में ज्योतिलाल महतो, राजेश नामता और संजय दास का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी है. एसडीपीओ ने बताया कि बाकी पैसे की बरामदगी और अन्य अपराधियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel