चांडिल.
छात्र नेता सुदामा हेंब्रम ने कहा कि जिस प्रकार रांची विश्वविद्यालय ने दुर्गा पूजा अवकाश के दौरान भी विद्यार्थियों के हित में सात हजार से अधिक डिग्री प्रमाण पत्र तैयार कर सराहनीय कार्य किया है, उसी प्रकार कोल्हान विश्वविद्यालय को भी अवकाश के बावजूद छात्रों के प्रमाण पत्र तैयार करने का कार्य शीघ्र आरंभ करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान में झारखंड पात्रता परीक्षा (जेटेट) सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है. ऐसे में हजारों छात्र-छात्राएं प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं. सुदामा हेंब्रम ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया है कि विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अवकाश के दिनों में भी विशेष टीम गठित कर डिग्री एवं प्रोविजनल प्रमाण पत्र जारी किए जाएं, ताकि छात्र समय पर आवेदन कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

