खरसावां.
खूंटपानी प्रखंड के कुमार लोटा में लोटा दशहरा पर यंग राइजिंग क्लब की ओर से 64 टीमों के बीच चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिरसा ब्लास्टर की टीम को हराकर कुचुहातु की टीम विजेता बनी. विधायक दशरथ गागराई ने पहले से लेकर आठवें स्थान तक रहने वाले टीमों को पुरस्कृत किया. विजेता कुचुहातु को 30 हजार, उपविजेता बिरसा ब्लास्टर की टीम को 25 हजार, तीसरे सोनुवा की टीम को 15 हजार व चौथे घागीडीह एफसी की टीम को 12 हजार रुपये नकद पुरस्कार के साथ एक-एक खस्सी भी दिया गया. पांचवें से आठवें स्थान तक रहने वाले अभिषेक ब्रदर्स, जतरागुटू, चोयासाई व पवन एफसी की टीम को 10-10 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया.ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें उचित प्लेटफॉर्म देने की जरूरत है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार बेहतर खेल नीति बना कर खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. कहा कि कड़ी मेहनत से ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. मौके पर यमुना तियू, बासंती गागराई, साकारी दोंगो, कोंदो कुंभकार व मानसिंह मुंडा, माधुरी हेम्ब्रम, दुर्गाचरण पाडेया, बबलू गोडसेरा, डिम्बु तियू, प्राण लेयांगी, राहुल गोप, विनोद बोदरा, बबलू बोदरा, सतीश पुरती, रामचंद्र लोहार, तुलसी महतो आदि उपस्थित थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

