सरायकेला.
सरायकेला सदर अस्पताल में एक्स रे मशीन खराब, जांच बंद खबर प्रभात खबर में छपते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया. सोमवार को सिविल सर्जन डॉ सरयू प्रसाद सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने सदर अस्पताल में सभी प्रकार की जांचों की जानकारी हासिल की. खराब एक्स-रे मशीन की स्थिति को देखा. निरीक्षण में पाया गया कि खराब एक्स-रे मशीन को अस्पताल प्रबंधन द्वारा ठीक कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है. सीएस ने सदर अस्पताल के विभिन्न इंडोर वार्ड, ओपीडी, पैथोलॉजी केंद्र, एमटीसी केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद सीएस ने अस्पताल में किसी भी कमी से तुरंत अवगत कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद सीएस ने कहा कि सदर अस्पताल में लगी एक्स-रे मशीन की क्षमता कम है. इसलिए तीन सौ पावर की एक्स-रे मशीन का ऑर्डर दिया गया है. नयी मशीन लगने से अधिभार कम हो जायेगा. इससे मरीजों को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में सीमित संसाधनों में मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में जितने भी उपकरण उपलब्ध हैं, उसे बंद होने नहीं दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

