सरायकेला. चैत्र पर्व और छऊ महोत्सव की तैयारियों के तहत जिला प्रशासन की ओर से राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय ग्रामीण छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले दिन सरायकेला शैली के आठ छऊ नृत्य दलों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों को 11 से 13 अप्रैल तक बिरसा स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य छऊ महोत्सव में प्रस्तुति का अवसर मिलेगा. विजेता टीमों के नामों की घोषणा अंचल अधिकारी भोलाशंकर महतो ने की. बताया कि ये टीमें मुख्य समारोह में नृत्य प्रस्तुति देंगी. जिला प्रशासन द्वारा इन टीमों को सम्मानित भी किया जाएगा.
प्रतियोगिता के पहले दिन विजेता टीमों में
प्रथम स्थान : नव युवक संघ छऊ नृत्य क्लब, भंडारीसाईद्वितीय स्थान: सरायकेला छऊ नृत्य कला केंद्र, रंगपुरतृतीय स्थान: शिव मंदिर छऊ नृत्य क्लब, कोटारचारा (राजनगर)
आगामी प्रतियोगिताओं की रूपरेखा:
8 अप्रैल को मानभूम शैली, 9 अप्रैल को खरसावां शैली की टीमों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. हर दिन की श्रेष्ठ टीमों को छऊ महोत्सव के मुख्य मंच पर प्रदर्शन का मौका दिया जायेगा.प्रतियोगिता में शामिल अन्य छऊ नृत्य दल
जय मां बसंती कला परिषद, टेंटोपोसी, राधा कृष्ण कला परिषद, पारोलपोसी, जय बहादुर कला परिषद, टेंटोपोसी, बिनापानी छऊ नृत्य क्लब, चौके, श्रीश्री शिव शक्ति छऊ नृत्य कलाकेंद्र, देवगिरिसाई.निर्णायक मंडली में शामिल रहे प्रतिष्ठित छऊ गुरु
प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने के लिएनिर्णायक मंडली में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त गुरु तपन कुमार पटनायक, बृजेंद्र पटनायक, सुधांशु शेखर पानी, रजत पटनायक, तरुण कुमार भोल, मनोरंजन साहू, और कामेश्वर भोल शामिल थे. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया. सीओ भोलाशंकर महतो ने सभी गुरुजनों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस अवसर पर भोला महांती, सुदीप कबी, रूपेश साहू, राजेश महापात्र, नाजिर कृष्णा सोय, आशीष कर, गजेंद्र महांती, पंकज साहू, अविनाश कबी, गोपाल पटनायक, निवारण महतो, असित पटनायक, राकेश कबी, घासीनाथ भोल, सिद्धू दरोगा, चंदन कबी समेत बड़ी संख्या में छऊ कलाकार और ग्रामीण उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है