चांडिल. ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) की सिंहभूम कॉलेज कमेटी ने गुरुवार को कुलपति के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. इसका नेतृत्व छात्र प्रतिनिधि समीर कुमार महतो और राजा प्रमाणिक ने किया. ज्ञापन में कहा गया कि सिंहभूम कॉलेज में दूर-दराज के गांवों से विद्यार्थी आते हैं. इतिहास व अर्थशास्त्र के विषय में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. स्नातक की पढ़ाई बहुत अच्छे से कॉलेज में कर लेते हैं. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई के लिए रास्ता नहीं बचता है. मजबूरन अपनी पढ़ाई खत्म करनी पड़ती है. खास कर लड़कियों को बाहर रहकर किसी कॉलेज में पढ़ाई करने की अनुमति घरवालों से नहीं मिलती है. इसलिए जल्द इतिहास और अर्थशास्त्र में स्नातकोतर की पढ़ाई शुरू की जाये. इस अवसर पर एआइडीएसओ अध्यक्ष राजा प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष समीर कुमार महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, सौरव लाहा, रोहित प्रमाणिक,मृत्युंजय महतो, अमृत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

