सरायकेला. महिला महाविद्यालय सरायकेला में प्राचार्य डॉ. स्पार्कलीन देइ की अध्यक्षता में मंगलवार को महिला उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी और महिला थाना प्रभारी कुमारी तिलोतमा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. प्राचार्य ने छात्राओं को हर परिस्थिति में सतर्क और आत्मनिर्भर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में छात्राएं पुलिस या शिक्षिकाओं से तुरंत संपर्क करें.
शोषण का विरोध न करना उसे बढ़ावा देने है:
प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी ने कहा कि शोषण या उत्पीड़न का विरोध न करना, उसे बढ़ावा देना है. उन्होंने छात्राओं को छेड़खानी या शोषण किये जाने पर टोल फ्री नंबर 112 पर पर संपर्क कर पुलिस को इसकी सूचना देने को कहा. पुलिस आपकी सहायता करेगी, वही साबर अपराध की रिपोर्ट करने की 1930 पर उसकी जानकारी दे. सरायकेला महिला थाना प्रभारी कुमारी तिलोतमा ने कहा कि महिलाएं खुद को पुरुषों से कम न समझें और कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें. उन्होंने छात्राओं को महिला उत्पीड़न और शोषण के खिलाफ जागरूक होने की अपील की. कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग के डॉ. चंद्रशेखर राय ने किया. मौके पर अंग्रेजी विभाग के डॉ. राजेश कुमार मंडल, राजनीति विज्ञान की चंपा पॉल, भूगोल की प्रेमा नूतन गाड़ी, हिंदी विभाग की डॉ श्वेतलता सहित अनेक छात्राएं उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

