सरायकेला.
सरायकेला नगर पंचायत का समीर बोदरा ने कार्यपालक पदाधिकारी का पदभार शुक्रवार को ग्रहण किया. बोदरा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. शहरी क्षेत्र का विकास सामूहिक प्रयास से होगा और समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा. मालूम हो कि पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी शशि शेखर सुमन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उनका तबादला कर दिया गया.पूर्व नपं उपाध्यक्ष ने इओ को समस्याओं से कराया अवगत
पूर्व नपं उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने समीर बोदरा से मुलाकात कर शहरी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने वर्षा जनित बीमारियों से निपटने के लिए एंटी लार्वा व ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ नियमित साफ-सफाई कराने की मांग की. कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली कनेक्शन देने संबंधी प्राक्कलन नपं कार्यालय को प्राप्त है. उक्त प्राक्कलन के आधार पर जुस्को की बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

