सरायकेला.
जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने विश्व आदिवासी दिवस पर शनिवार को वीर नायकों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर वीर आदिवासी सह स्वतंत्रता सेनानी सिदो-कान्हू, वीर बिरसा मुंडा, वीर डीबा किशुन को याद किया गया. डीसी ने कहा कि आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा, त्याग और बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं. कहा कि विश्व आदिवासी दिवस न केवल आदिवासी समाज की पहचान और गौरव का प्रतीक है, बल्कि यह हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने व आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने का अवसर भी प्रदान करती है. डीसी ने कहा हम सभी को आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति, परंपरा, कला, विरासत और वैश्विक संस्कृति के विकास में उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इनके संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारे एवं विकास में सक्रिय योगदान दें. आदिवासी समाज के इतिहास, संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण में सहभागी बनें. मौके पर डीसी नितिश कुमार सिंह, डीडीसी रीना हांसदा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

