सरायकेला. सरायकेला में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. बैठक में डीसी ने पूर्व में आयोजित बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की. अवैध खनन व परिचालन के विरुद्ध विशेष कार्य योजना निर्धारित करते हुए संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी चेकनाका स्थापित कर वाहनों की सघन जांच की जाए. साथ ही टीम गठित कर वन क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जाए और अवैध खनन या परिचालन में संलिप्त पाए जाने पर नियमों के अनुरूप कड़ी कार्रवाई की जाए.
टोल फ्री नंबर का अधिक से अधिक प्रचार करें
बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन एवं परिचालन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए अवैध खनन, परिचालन, भण्डारण की गुप्त सूचना के लिए जारी टॉल फ्री नम्बर (18003456490 ) का प्रचार-प्रसार करने व अवैध खनन की सूचना देने वाले लोगों की पहचान गोपनीय रखने का निर्देश दिया.अस्थायी चेकनाका का नियमित निरीक्षण करें, अवैध परिवहन पर शिकंजा कसें
बैठक में डीसी ने एसडीओ व एसडीपीओ को चावलीबासा, पातकुम, मिलन चौक, प्रखंड कार्यालय कुकड़ू समेत विभिन्न क्षेत्र में बनाये जाने वाले अस्थायी चेकनाका का नियमित औचक निरीक्षण करने तथा अपर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तर से जांच दल का गठन कर नियमित रूप से बालू घाटों एवं स्टॉक यार्ड का औचक निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.बैठक ये थे शामिल
बैठक में एसपी मुकेश लुणायत, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, डीडीसी आशीष अग्रवाल, जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला निवेदिता नियति सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

