सरायकेला.
कपाली और आजादनगर थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी मो साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को अपराध की योजना बनाते हुए कपाली के रहमतनगर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बताया गया कि साजिद दो महीने पहले ही जेल से छूटा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साजिद साततल्ला मैदान के सामने अपराध की योजना बना रहा है. इस सूचना के आधार पर एसडीपीओ चांडिल के नेतृत्व में डांगोडीह और साततल्ला के पास छापामारी कर उसे मोती जनरल स्टोर के समीप से गिरफ्तार किया. उसके पास से लोडेड पिस्तौल व उसकी निशानदेही पर एक कट्टा और दो गोलियां बरामद की गयीं.कई बार जेल जा चुका है साजिद
एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का लंबे समय से आपराधिक इतिहास है. उसके खिलाफ चांडिल थाना में चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं, जबकि मानगो के आजादनगर थाना में लूट का मामला दर्ज है. साजिद कपाली व आजादनगर थाना क्षेत्र में सक्रिय था और कई बार जेल जा चुका है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापामारी टीम में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, रंजीत कुमार सिंह, हसनैन अंसारी, आरक्षी विपुल तिवारी, दस्तगीर आलम सहित अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

