सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कौशल विकास एवं आजीविका संवर्धन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने श्रम विभाग को निर्देश दिया कि पंजीकृत लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर अधिकतम लाभान्वित किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी पात्र श्रमिकों का नियमानुसार निबंधन (रजिस्ट्रेशन) सुनिश्चित किया जाए, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रभावी रूप से उन तक पहुंच सके. उपायुक्त ने कहा कि संगठित और असंगठित दोनों वर्गों के श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए विभागों और कार्य एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने की जरूरत है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी श्रमिक संगठित या असंगठित की मृत्यु होती है, तो उनके आश्रितों को समयबद्ध रूप से पेंशन और अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाए.प्रशिक्षित महिलाओं को बैंक से जोड़कर ऋण की सुविधा दें : डीसी
बैठक में उपायुक्त ने पीएनबी आरसेटी (पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत बैंक ऋण सुविधा उपलब्ध करायी जाए, ताकि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जा सके. डीसी ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों और प्रशिक्षित लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं के समुचित और प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें. बैठक में डीडीसी रीना हांसदा, श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर, जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक टोपनो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

