12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seraikela Kharsawan News : चांडिल-कांड्रा सड़क बदहाल, तीन माह में 10 मौतें

चांडिल : शिक्षकों ने बैठक कर मरम्मत की मांग की, बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

चांडिल. चांडिल- मानीकुई-कांड्रा मार्ग इन दिनों जर्जर हो गया है. पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के चालक डरते-डरते पार हो रहे हैं. चांडिल गोलचक्क्कर से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक सड़क टूट चुकी है. गुरुवार को चांडिल प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर में प्रखंड के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई. यहां शिक्षकों ने चांडिल गोलचक्कर से प्रखंड मुख्यालय तक सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग की. इसऐ लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों ने कहा कि सड़क के किनारे उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, निजी स्कूल, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी का कार्यालय है. इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोग, शिक्षक, शिक्षाकर्मी, मजदूर, ग्रामीण गुजरते हैं. शिक्षकों ने कहा कि विगत दो-तीन माह में सड़क पर दुर्घटनाओं में 8- 10 लोगों की जान जा चुकी है. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक -सह- शिक्षक संगठन के प्रतिनिधि दीपक दत्ता, अमित कुमार महतो, सुदामा माझी , बुद्धेश्वर साहू, अमर कुमार उरांव, रमन रंजन महतो, धरम सिंह उरांव, भीष्म देव सरदार, रंजित प्रमाणिक,संजय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

चांडिल- मानीकुई-कांड्रा मार्ग की जल्द मरम्मत हो : संजय

चांडिल बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चांडिल गोलचक्कर से प्रखंड मुख्यालय व मानीकुई तक सड़क जर्जर है. छोटे छोटे कार चालक व व्यवसायियों को कांड्रा, गम्हरिया, आदित्यपुर जाने के लिए चौका व जमशेदपुर होते हुए अतिरिक्त दूरी तय कर जाना पड़ रहा है. जल्द सड़क की मरम्मत की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel