खरसावां/चौका.
ईचागढ़ के गौरांगकोचा में स्थायी बस स्टैंड का निर्माण होगा. सरायकेला-खरसावां जिला परिषद ने इसकी स्वीकृति देते हुए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पर कुल खर्च तकरीबन एक करोड़ 16 लाख 84 हजार रुपये आयेगा. बस स्टैंड में सभी प्रकार की यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.यात्रियों को मिलेगी सुविधा
बस स्टैंड की चहारदीवारी, प्रवेश द्वार, पार्किंग और सड़क निर्माण पर करीब 44.78 लाख रुपये का खर्च होगा, जिसे छह माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, बस स्टैंड परिसर में भवन, दुकानें और सेप्टिक टैंक के निर्माण पर लगभग 72.06 लाख रुपये खर्च होंगे, जिसका कार्य पूरा होने में करीब एक साल लगेगा. गौरांगकोचा में स्थायी बस स्टैंड न होने के कारण फिलहाल वाहनों का ठहराव पेड़ों के नीचे या सड़क किनारे होता है, जहां यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय आदि नहीं मिलती. बस स्टैंड के बनने से यात्रियों को इन सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा और उन्हें अधिक सुगमता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

